Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: महाशिवरात्रि में स्मैक बेचने बरेली से आए थे तीन तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 11:39 AM (IST)

    Uttarakhand Crime महाशिवरात्रि पर्व पर सितारगंज बिथा से स्मैक खरीदकर रुद्रपुर बेचने आए बरेली के तीन तस्करों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बरेली के तीन तस्करों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: Uttarakhand Crime: महाशिवरात्रि पर्व पर सितारगंज बिथा से स्मैक खरीदकर रुद्रपुर बेचने आए बरेली के तीन तस्करों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 263.86 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

    साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक 2480 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। बाद में पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचवटी कालोनी के पास बरेली से आकर स्मैक बेच रहे थे

    एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार रात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि बाइक सवार तीन युवक पंचवटी कालोनी के पास बरेली से आकर स्मैक बेच रहे हैं।

    इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट, कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, पंकज सजवाण, दिनेश चंद्र, राकेश खेतवाल गंगापुर रोड होते हुए मौके पर पहुंच गए।

    जहां पुलिस को देख अंधेरे में खड़े बाइक सवार तीन युवक भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया।

    एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम उन्नई मकरूका बहेड़ी बरेली निवासी किफायत अली उर्फ नन्हे पुत्र फरियाद अली और मुदस्सर अली पुत्र मुजफ्फर अली तथा ग्राम उन्नई खालसा बहेड़ी बरेली निवासी धर्मपाल पुत्र जीराज बताया। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को किफायत अली उर्फ नन्हे के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

    जबकि धर्मपाल के पास से 71.22 ग्राम स्मैक और मुदस्सर अली के पास से 90.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि स्मैक उन्होंने बिथा सितारगंज निवासी शरीफ नाम के व्यक्ति से खरीदी है। बताया कि महाशिवरात्रि का दिन होने के कारण अधिकांश लोग नशे के लिए स्मैक खरीदते हैं।

    इसलिए वह स्मैक बेचने रुद्रपुर आए हुए थे। बाद में पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि स्मैक सप्लायर की तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम लगी है।