Uttarakhand Crime: रम्पुरा में रंजिशन फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के रम्पुरा में रंजिश के चलते फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन तमंचे एक पोनिया एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस उनके फरार साथियों और दूसरे पक्ष के फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। रम्पुरा में रंजिश में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन तमंचा, एक पोनिया और एक जिंदा कारतूस तथा एक खाली कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि उनके फरार साथियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। साथ ही दूसरे पक्ष के फायरिंग करने वालों की तलाश में भी पुलिस लगी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
बीते दिनों रम्पुरा में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष का भी फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था।
मामले में पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस टीम भी गठित की गई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार रात कोतवाल मनाेज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी और रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे।
इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रम्पुरा में फायरिंग करने वाले बाइक सवार नकाबपोश गिल रिजोर्ट के पास हैं। जहां से उत्तर प्रदेश की ओर भागने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को देखकर चार युवक भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियाें ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम रम्पुरा निवासी शिवम चंद्रा उर्फ पांडा पुत्र महेश चंद्रा बताया। उसकी तलाशी में पुलिस को एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
दूसरे युवक ने अपना नाम रम्पुरा निवासी विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड पुत्र पप्पू बताया। उसके पास से भी पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा मिला और एक कारतूस बरामद हुआ। तीसरे युवक ने अपना नाम नाम रम्पुरा निवासी अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता बताया।
अरूण के पास से भी पुलिस को नि 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। जबकि पकड़े गए चौथे युवक ने अपना नाम रम्पुरा निवासी अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमु गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता बताया। उसके पास से पुलिस को 315 बोर का पोनिया बरामद हुई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में चारों ने बताया कि उनकी रम्पुरा वार्ड 21 निवासी रोहित, संजय पुत्र कल्लू ओमप्रकाश, बाल विद्या मंदिर के पास रम्पुरा निवासी गौरव पुत्र बिल्लू, और अक्षय से रंजिश चल रही है।
मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए उन्हाेंने बीते दिनों बाइक से आकर फायरिंग की थी। जिसकी बाद में वीडियो वायरल हो गई थी। पुलिस से बचने के लिए वह भागने वाले थे। बताया कि दूसरे पक्ष ने भी उन पर फायर किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।