Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड सीएम धामी ने भूना भुट्टा, खाया और खिलाया, लोगों यह अंदाज खूब भाया

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:26 PM (IST)

    Pushkar Singh Dhami उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव में मतदान के बाद जनकइया जंगल स्थित ऐतिहासिक भारामल बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा भुना खाया और लोगों को खिलाया। उनका यह अंदाज लोगों को खूब भाया।

    Hero Image
    ठेले पर स्वयं भुट्टा भून कर खाया और वहां मौजूद लोगों को भी खिलाया। Jagran

    जागरण संवाददाता, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए गुरुवार का दिन पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के बाद जनसंपर्क, श्रद्धा और सेवा कार्यों से भरा रहा। इसने एक जनप्रिय नेता के रूप में उनके सहज और संवेदनशील स्वरूप को उजागर किया। उन्होंने ठेले पर स्वयं भुट्टा भून कर खाया और वहां मौजूद लोगों को भी खिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को अपने गांव नगरा तराई में मतदान के बाद झनकइया जंगल स्थित ऐतिहासिक भारामल बाबा मंदिर पहुंचे। जहां श्रावण मास के पावन अवसर पर उन्होंने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राज्य की निरंतर प्रगति की कामना की।

    खटीमा में बाबा भारामल मंदिर में किया जलाभिषेक

    बाबा भारामल मंदिर मुख्यमंत्री को आस्था का केंद्र रहा है। मंदिर में दर्शन के उपरांत सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद भी जमीन पर लाइन में बैठकर ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। मंदिर से लौटते समय मुख्यमंत्री धामी का काफिला पोलीभीत रोड पर एक ठेले के पास रुक गया।

    मुख्यमंत्री वाहन से नीचे उत्तरे, भुट्टा उठाया और स्वयं भूनने लगे। ठेले पर भुट्टा खरीदने आई स्थानीय महिला को उन्होंने अपने हाथों से भुना भुट्टा दिया और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री लगातार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादों को मार्केट से जोड़ने के लिए प्रयासरत राहते हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी, किशन सिंह किन्ना, सतीश गोयल, भुवन चंद्र भट्ट, संतोष गौरव आदि मौजूद रहे।