उत्तराखंड निवेश उत्सव: धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का जश्न, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
उत्तराखंड सरकार दिसंबर 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग का जश्न रुद्रपुर में मनाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इस उत्सव का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और आर्थिक गतिविधियों को तेज करना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

जासं, रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं, इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।
इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए, राज्य सरकार की ओर से शनिवार को रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है। देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा, निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी जाएगी।
रुद्रपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद होंगे।
इस आयोजन मे जरिए राज्य सरकार उत्तराखंड में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करना चाहती है। ताकि अधिक से अधिक निवेशक उत्तराखंड का रुख करें, इससे राज्य में आर्थिक गतिविधि तेज होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
विदित है कि दिसंबर 2023 के दौरान देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान कुल 3,57,693 करोड़ के 1779 एमओयू साइन किए गए थे। जिससे राज्य में 81,327 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
इन एमओयू के आधार पर राज्य में अब तक एक लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है। दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबकि समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था ।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू
- ऊर्जा – 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472)
- उद्योग – 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663)
- आवास – 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172)
- पर्यटन – 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694)
- उच्च शिक्षा – 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428)
- अन्य - 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।