Uttarakhand: दोस्तों संग नदी में आई बाढ़ देखने गया था बच्चा, पैर फिसलने से बहा; मौत
उत्तराखंड के बाजपुर में एक 11 वर्षीय बालक यश दोस्तों के साथ लेबड़ा नदी में बाढ़ देखने गया था। पैर फिसलने से वह एक गड्ढे में गिर गया और तेज धारा में बह गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से बालक के परिवार में शोक की लहर है।

संवाद सहयोगी जागरण, बाजपुर। दोस्तों के संग लेबड़ा नदी में आई बाढ़ देखने आया एक बालक पैर फिसलने के चलते गड्डे में गिर कर बहता चला गया। जब तक लोग उसे बचा पाते उसकी मृत्यु हो गई । घटनाक्रम के बाद पुलिस ने बच्चे का पीएम कराने की बात कही है।
बाजपुर की बेरिया रोड पर रविवार सुबह अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से ग्राम खमरिया निवासी 11 वर्षीय यश अपने दोस्तों के साथ बाढ़ देखने के लिए आ गया। इस बीच सड़क किनारे बने गड्ढे को बह भांप नहीं पाया और अचानक गिर कर तेज धारा में बहता चला गया।
अचानक हुए इस हादसे को देख उनके साथ रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पंहुच गए और बच्चे को तलाशने लगे। काफी देर की मशक्कत के बाद टाट वाले बाबा के मंदिर के समीप बनी नहर में से बच्चे को खोज निकला गया और तत्काल बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों को उस समय निराशा हुई। जब चिकित्सकों ने बच्चे परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक बच्चे केपरिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार तथा विकास गुप्ता ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर मदद का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।