Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Nagar: तमंचा दिखाकर मैनेजर से एक्सयूवी लूटने वाला सुलेमान साथी संग गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 07:35 PM (IST)

    नेशनल हाईवे पर एयरटेल के सेल्स मैनेजर को तमंचा दिखाकर लूट करने वाले सुलेमान अंसारी को साथी संग गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प ...और पढ़ें

    Hero Image
    साजिश में शामिल अभी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    सितारगंज, जागरण संवाददाता: नेशनल हाईवे पर एयरटेल के सेल्स मैनेजर को तमंचा दिखाकर लूट करने वाले सुलेमान अंसारी को साथी संग गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त टाटा सफारी, तमंचा, लैपटॉप भी बरामद हुआ है। पुलिस हाईवे में लूट के मामले में अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। साजिश में शामिल अभी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के बरेली नवादा शेरखान गुलाबबाडी थाना बारादरी निवासी मनोज गंगवार पुत्र अवधेश  17 जून की रात को पीलीभीत से रुद्रपुर जा रहे थे। ग्राम कठंगरी मोड़ के पास पहुंचने पर टाटा सफारी में सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी एक्सयूवी गाड़ी लूट ली। बदमाश उनका लैपटाप भी लूट ले गए। पुलिस ने गहनता पूर्व जांच कर मामले में लिप्त आरोपी अमरदीप सिंह निवासी मकोई थाना बहेड़ी, इल्मान निवासी जवाहर फरीदपुर थाना बहेड़ी, मनप्रीत सिंह निवासी गरीबपुरा को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल दिया। 

    तीनों आरोपियों के पास से लूटी गई एक्सयूवी बरामद कर ली गई, जबकि लूट की वारदात में मैनेजर को तमंचा दिखाकर रोकने वाले सुलेमान निवासी बिलासपुर, सतवंत सिंह सत्ता निवासी थाना खजुरिया रामपुर को अलग अलग स्थानों से पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट में लिप्त टाटा सफारी वाहन, लैपटॉप बरामद किया गया है। 

    एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि टाटा सफारी वाहन सतवंत सिंह का था। सुलेमान और सतवंत पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर के मुकदमें पंजीकृत है। टीम में सीओ ओमप्रकाश, कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसआई विक्रम धामी, एसआई चंदन बिष्ट, एसआई जगदीश तिवारी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, बलवंत सिंह, चंद्रप्रकाश, भारत भूषण, मनोज कुमार, भूपेंद्र आर्या मौजूद रहे।

    जान भगवान ने बचाई और लूटी सम्पत्ति पुलिस ने दिलाई

    सेल्स मैनेजर ने लूट का खुलासा होने पर राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि जब सुलेमान ने उसके सामने तमंचा सटाया तो उसका जीवन आफत में पड़ गया था, लेकिन भगवान ने उसकी जिदंगी बचा ली। बदमाश तमंचे के बल पर उसे जिंदा छोड़ केवल वाहन लूट ले गए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 11 दिनों के भीतर उसका वाहन बरामद कर सम्पत्ति वापस दिला दी। पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस का आभार जताया।