Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Nagar News : बाजपुर में तस्करों ने वन टीम पर किया हमला, वन दारोगा घायल

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 10:18 PM (IST)

    इसी बीच उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी को भी फोन करके सूचना दे दी तथा अपनी टीम मोहला चौकी पर तैयार रखने को कहा गया। उसी दिन रात करीब सवा आठ बजे वह मोहला वन चौकी पहुंचे तो वहां पहले से ही बरहैनी रैंज की टीम वन दारोगा शेर सिंह बोरा की अगुवाई में तैयार मिली। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

    Hero Image
    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर : तस्करों की घेराबंदी कर वन संपदा बरामद करने गई वन टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। जिसमें एक वन दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौका पाकर मौके से फरार हो गए। घायल वन दारोगा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सुशीला तिवारी हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने छह तस्करों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप वन क्षेत्राधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर कैलाश चंद्र तिवारी ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह वर्तमान समय में तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के सुरक्षा दल में प्रभारी के पद पर तैनात हैं।

    शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि कुछ लोग अपनी बाइकों से खैर लेकर ग्राम थापकनगला स्थित शमशान घाट पर आने वाले हैं। इस पर वह वन दारोगा गणेश दत्त सती, वन दारोगा सुरेश चंद्र पांडेय, वन दारोगा हरीश चंद्र सिंह नयाल, वन दारोगा दिनेश चंद्र शाही, वन आरक्षी हरीश चंद्र बाला, वन आरक्षी सोनाली नागर, वन आरक्षी कांता नेगी को साथ लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

    इसी बीच उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी को भी फोन करके सूचना दे दी तथा अपनी टीम मोहला चौकी पर तैयार रखने को कहा गया। उसी दिन रात करीब सवा आठ बजे वह मोहला वन चौकी पहुंचे तो वहां पहले से ही बरहैनी रैंज की टीम वन दारोगा शेर सिंह बोरा की अगुवाई में तैयार मिली।दोनों टीमें तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं और रात करीब पौने नौ बजे ग्राम थापकनगला स्थित श्मशान घाट पर पहुंच गए।

    जहां एक नीले रंग का चौपहिया वाहन (छोटा हाथी) व पास में ही तीन बाइकें खड़ी थीं, लोग जमीन में रखी वन संपदा को वाहन में लाद रहे थे। वन टीम ने जैसे ही तस्करों को ललकारा उन्होंने हमला कर दिया। जिसमें वन दारोगा हरीश चंद्र सिंह नयाल को काफी चोटें आई हैं।

    सरकारी अस्पताल बाजपुर में प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वर्तमान में वन दारोगा का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर में नामजद ग्राम महोली जंगल निवासी जयपाल पुत्र रेशम सिंह, ग्राम थापकनगला निवासी अमनदीप पुत्र पम्मी, ग्राम हरिपुरा हरसान निवासी गुरमेज सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, संगत सिंह उर्फ छग्गी व गुरदास सिंह उर्फ टीटू पुत्रगण जरनैल सिंह तथा जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू पुत्र जग्गा के विरुद्ध धारा 121(1), 132, 190, 191(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।