Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Nagar News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मिंडा कर्मी की मौत, साथी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 07 May 2023 09:42 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि इस दौरान नैनीताल हाइवे पर तेज अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। यह देख आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।

    Hero Image
    US Nagar News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मिंडा कर्मी की मौत, साथी घायल

    रुद्रपुर : टांडा जंगल में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मिंडा कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल मृतक के साथी को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक रामनगर निवासी 25 वर्षीय जयपाल नेगी और बागेश्वर निवासी मनोज कुमार हल्द्वानी में किराए में रहते हैं। सिडकुल की मिंडा कंपनी में काम करते हैं। रविवार रात साढ़े आठ बजे के बाद वह बाइक से हलद्वानी की ओर जा रहे थे।

    बताया जा रहा है कि इस दौरान नैनीताल हाइवे पर तेज अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। यह देख आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।

    मौके पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने जयपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनोज की गंभीर हालत देखकर उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ था। इसमें जयपाल नेगी की मृत्यु हो गई है। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।