Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Nagar News: बाजपुर में जन औषधि केंद्र में हो रही थी मानक से हटकर दवाइयों की बिक्री, लाइसेंस निलंबित

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:25 PM (IST)

    उधमसिंह नगर में ड्रग्स विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजपुर के तीन मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर एक जन औषधि केंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया क्योंकि वहां स्वीकृत दवाओं के अलावा अन्य दवाएं भी बेची जा रही थीं। अन्य दो मेडिकल स्टोर्स को भी दस्तावेजों में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    बुधवार को संयुक्त टीम के साथ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, उधमसिंह नगर। ड्रग्स एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में तीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान अनियमितताएं सामने आने पर एक मेडिकल स्टोर को बंद करवाए जाने के साथ ही लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है। वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर नीरज कुमार की अगुवाई में गठित संयुक्त टीम द्वारा बाजपुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। 

    वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार में बताया कि ग्राम नंदपुर नरकाटोपा में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में स्वीकृत दवाइयों के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में अन्य दवाइयां बिकती पाई हैं जिसके चलते औषधिकेंद्र को बंद करवाया गया। 

    साथ ही लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है। इसके अलावा वारसी मेडिकल एवं न्यू लाइफ मेडिकल स्टोराें के निरीक्षण में भी अनेक अनियमितताएं पाई हैं। उपलब्ध दवाइयों के बिल भी मौके पर नहीं दिखाए गए जिसमें सुधार के निर्देश दिए गए हैं और दो दिन में पूरी पत्रावलियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

    उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के मेडिकल स्टोरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जोकि आगे भी जारी रहेगा। संयुक्त टीम में औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला व निधि शर्मा ऊधम सिंह नगर, हर्षिता चंपावत, कांस्टेबल जगदीश कोठियाल, हरीश नेगी आदि शामिल रहे।