बदमाशों की हैसियत बेभाव करने के लिए अनोखी पहल, 50 राउंड फायरिंग करने वालों पर 5 रुपये का इनाम
जाफरपुर में 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाने के मामले में तीन आरोपितों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने यह अनोखी पहल की है। अब तक दस हजार से लेकर एक लाख तक के इनामी बदमाश का तमगा लेकर घूमने वाले बदमाशों के हौसले को पस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गुंडागर्दी का पर्याय बनने की कोशिश करने वाले बदमाशों की हैसियत को बेभाव करने की एसएसपी ने अनोखी पहल की है। जाफरपुर में 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाने के मामले में तीन आरोपितों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया है।
दस हजार से लेकर एक लाख तक के इनामी बदमाश का तमगा लेकर घूमने वाले बदमाशों के हौसले को पस्त करने के लिए एसएसपी के इस कदम को सराहा जा रहा है। जितना बड़ा इनाम, उतना बड़ा बदमाश की धारणा को अब उल्टा किया जा रहा है। अब बदमाश हजारों के इनामी नहीं कौड़ियों के भाव होंगे।
दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह के जीजा और इशरपुर नानकपुरी टांडा बहेड़ी निवासी रखवीर सिंह के बीच सात लाख का कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में 12 अक्टूबर की रात दोनों पक्षों के लोग जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास खाली प्लाट पर आमने-सामने आ गए थे और एक दूसरे पर 50 राउंड से अधिक फायर किए थे। जिससे दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए थे।
मामले में पुलिस ने मनमोहन सिंह की तहरीर पर जहां रखवीर, साहब सिंह उर्फ साबी, कांवल सिंह, जशनदीप सिंह, जितेंद्र सिंह और करन सिंह समेत चार-पांच अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की थी। वहीं दूसरे पक्ष के गुरवंत सिंह ने भी मनमोहन, हरेंद्र, मनप्रीत, गोपी, हरमन, जस्सी, प्रिंस और सतेंद्र पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी।
साथ ही फरार चल रहे दोनों पक्षों के चार आरोपित करन सिंह, सतेंद्र सिंह, बलराम विश्वास और पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि नौ आरोपितों की तलाश में दिनेशपुर थाना पुलिस थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत की अगुआई में लगी हुई है।
दो सप्ताह बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को पुलिस ने नौ फरार आरोपितों में से अर्जुनपुर रुद्रपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह कनचूरा, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह और गजीपुरा मिलकखानम, रामपुर निवासी साहब सिंह उर्फ साबी पुत्र जसवंत सिंह का आपराधिक इतिहास को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उन पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इनाम की यह धनराशि घोषित होते ही एसएसपी का अजब गजब निर्णय जिले में चर्चाओं में आ गया।
फरार चल रहे नौ आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। आठ के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट लिया गया है। फायरिंग में शामिल जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, मनमोहन सिंह और साहब सिंह उर्फ साबी पर पूर्व में किच्छा, रामपुर, पुलभट्टा और दिनेशपुर में हत्या, एनडीपीएस और मारपीट की प्राथमिकी पंजीकृत है। तीनों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया है।- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधम सिंह नगर
फायरिंग के आठ आरोपितों के विरुद्ध लिया एनबीडब्ल्यू
जाफरपुर में दो पक्षों में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध सोमवार को न्यायालय से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) ले लिया है। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तारी न होने पर आठों के घरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।