Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीखेत एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, यात्रियों में हड़कंप

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 08:01 PM (IST)

    रानीखेत एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक बच्ची के सर्टिफिकेट मिले।

    रानीखेत एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, यात्रियों में हड़कंप

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: रानीखेत एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ को लावारिस बैग मिला। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने जांच की। बैग में पिथौरागढ़ निवासी बच्ची के सर्टिफिकेट और एक जोड़ी चप्पल मिले। मामले की सूचना एसओजी पिथौरागढ़ को दे दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली जा रही थी। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी आरके भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन में चेकिंग शुरू की। इस दौरान सीट संख्या 39-40 के बीच ट्राली बैग लावारिस मिला। पूछताछ में बैग का वारिस न मिलने पर आरपीएफ प्रभारी आरके भारद्वाज ने रुद्रपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया। 

    सूचना पर पुलिस लाइन से पहुंचे बम निरोधक दस्ते को जांच के दौरान बैग में प्रिया थापा पुत्री बीएस थापा निवासी पिथौरागढ़ के पीएनएस पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ के कक्षा छह के सर्टिफिकेट और एक जोड़ी चप्पल मिले। बाद में आरपीएफ ने पिथौरागढ़ एसओजी को मामले से अवगत कराया। आरपीएफ ने एहतियातन रेलवे स्टेशन पर चेङ्क्षकग अभियान भी चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच के साथ ही प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म और टिकट काउंटर में भी चेकिंग की गई। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में एक नहर में मिले दो जिंदा हैंड ग्रेनेड, लोगों में मचा हड़कंप

    यह भी पढ़ें: मिलिट्री कैंप के पास मिले तीन बम, बम निरोधक दस्ते ने लिए कब्जे में