Bajpur News: आसवनी से शराब चोरी के वायरल वीडियो के मामले में दो कर्मचारी निलंबित
ऊधमसिंह नगर के एक आसवनी में शराब चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मिल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है जो 15 दिनों में रिपोर्ट देगी। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त न करने की बात कही है।

संवाद सहयोगी, बाजपुर। सहकारी चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में शराब चोरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की घटना को लेकर मिल प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है, जिसमें वीडियो में दिख रहे दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही मामले की जांच के लिए चीनी मिल के अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो 15 दिन में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेगी।
31 अगस्त को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें स्थाई कर्मी (मजदूर) को डिस्टलरी में देशी मदिरा भराई कक्ष से दो बोतलें (अद्धा) उतारकर कपड़ों में छुपाकर ले जाना दर्शाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
वीडियो की सत्यता जानने के लिए मामले की छानबीन शुरू हुई तो प्रथम दृष्टया घटना सही पाया जाना प्रकाश में आया। जिसके चलते स्थाई श्रमिक हृदेश शर्मा व स्थाई सुरक्षा कर्मी महेश राम के निलंबन की संस्तुति की गई थी।
गुरुवार को मिल प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों कर्मियों को निलंबित करते हुए हृदेश शर्मा को समय कार्यालय (आसवनी) एवं महेश राम को समय कार्यालय (चीनी मिल) में संबद्ध किया गया है। वहीं इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मिल प्रशासन द्वारा मुख्य अभियंता अभिषेक कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है और इनकी अध्यक्षता में उप मुख्य रसायनविद् सुनील चंद्र बिष्ट एवं गन्ना पर्यवेक्षक सोमपाल सिंह को कमेटी में शामिल करते हुए सदस्य बनाया गया है।
गठित जांच कमेटी 15 दिन में अपनी जांच पूरी की अपनी रिपोर्ट मिल प्रशासन को उपलब्ध करवाएगी। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक का कार्य देख रहीं एसडीएम डा.अमृता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में प्रसारित घटना अत्यंत गंभीर कृत्य एवं अपराध की श्रेणी में आता है।
जिसके चलते दोनों कर्मियों को निलंबित करते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।