Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Udhamsingh Nagar News: बाइक देने से मना किया तो युवकों ने रास्ते में घेरकर किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:55 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर के खमरिया गाँव में बाइक देने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल शुभदेव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसकी बाइक छीन ली थी हालांकि बाद में बाइक वापस कर दी गई। मामले में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

    Hero Image
    बाइक देने से मना किया तो युवकों ने रास्ते में घेरकर किया हमला

    संवाद सहयोगी, बाजपुर। बाइक देने से मना करने पर गांव के ही तीन युवकों ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर दी और गाली-गलौज करते हुए बाइक छीनकर ले गए। मारपीट में घायल हुए युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम खमरिया निवासी 30 वर्षीय शुभदेव पुत्र दौजराम बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अपने 13 वर्षीय भांजे रितेश पुत्र मान सिंह के साथ दवाई लेने सरकारी अस्पताल जा रहा था। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने उससे किसी काम के लिए बाइक मांगी तो उसने देने से मना कर दिया।

    इससे गुस्साए युवकों ने गांव के बाहर बेरिया रोड पर उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए हमलावर हो गए। इतना ही नहीं उसकी बाइक छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    वहीं पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपितों ने उसकी बाइक को वापस कर दिया। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। अलबत्ता कुछ लोग उनमें आपसी राजीनामे का प्रयास कर रहे थे।