Uttarakhand News: किच्छा में चुनावी रंजिश के चलते युवक की दिनदहाड़े हत्या, दरऊ में PAC तैनात
किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचायत चुनाव में दो गुट एक-दूसरे के विरोध में थे जिससे तनाव बढ़ गया था। पहले भी दोनों पक्षों में विवाद और फायरिंग हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, किच्छा। दरऊ में चुनावी रंजिश के कारण एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। हत्यारोपित उत्तर प्रदेश की ओर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी है।
दोनों पक्षों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए दरऊ में पीएसी तैनात कर दी गई है। मौके पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार और दरऊ चौकी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी ने स्वजन से पूछताछ की।
हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम दरऊ में अकरम खान और रेहान खान का परिवार एक-दूसरे के विपक्षियों को चुनाव लड़वा रहा था, जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसी बीच 113 अगस्त को दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसकी शिकायत रेहान खान ने कोतवाली में की थी।
आरोप था कि 15 अगस्त को कोतवाली से लौटते समय रेहान खान ने अपने साथियों के साथ उसे घेरकर फायरिंग की। इस पर पुलिस ने 16 अगस्त को अलीम खान, अदीब खान, समी खान और इकराम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत किया था।
सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे दरऊ में आधा दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने अलीम खान को घेरकर गोली मार दी। गोली अलीम खान के सीने पर लगी, जिससे उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।
इस फायरिंग में ग्राम दरऊ निवासी राहत खान पुत्र लिताफत के पैर में भी गोली लगी है, जिसे भी सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया है। पुलिस की फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाह को लेकर विवाद चल रहा है।
दरऊ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल संदिग्धों को चिह्नित कर रही है। पुलिस की चार टीमें काम कर रही हैं। जल्द की आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।- धीरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।