गोद लिए बेटे से मारपीट, जबरन साथ ले जाने के प्रयास का आरोप; मां को सता रहा हत्या का डर
उधमसिंह नगर के रामजीवनपुर में केसर नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बबली नामक महिला के रिश्तेदार उसके गोद लिए हुए बेटे के साथ मारपीट करते हैं और उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करते हैं। केसर ने 2017 में एक नोटरी स्टांप के माध्यम से बच्चे को गोद लिया था और अब आरोपियों पर बच्चे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। गोद लिए गए मासूम के साथ मारपीट कर जबरन अपने साथ ले जाने के प्रयास का आराेप लगाते हुए मां ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम रामजीवनपुर निवासी केसर पत्नी पूरन ने पुलिस को बताया कि गांव में ही निवासरत के रिश्तेदार बबली पत्नी हरद्वारी के यहां 19 जून 2017 को पुत्र का जन्म हुआ, जिसमें तीन जुलाई 2017 के नोटरी स्टांप के जरिये दोनों पक्षों की सहमती से सभी शर्तों सहित गोदनामा लिखाकर पुत्र को गोद ले लिया था आैर बच्चे का मां-बाप की तरह पालन-पोषण किया है।
फिलहाल पुत्र की उम्र 8 वर्ष हो चुकी है और दोनों ही पक्षों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत एवं शिकायत नहीं है, लेकिन बबली की देवरानी और उसका बेटा गोद लिए गए पुत्र को आए दिन घर में अकेला देखकर मारपीट करते हैं तथा जबरन कोसी नदी की ओर ले जाते हैं।
आरोप है कि उसके पुत्र को मारने की फिराक में हैं। विरोध करने पर आरोपित पुत्र पर अपना हक जताते हुए गाली-गलौज करते हैं। 4 जुलाई को आरोपित उसके घर में घुस गए और पुत्र चमनलाल को अपना खून बताते हुए गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी तथा पुत्र को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीकृत नहीं हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।