बेची हुई गाड़ी की एनओसी लेने गई थी विधवा, दरिंदे ने की अश्लील हरकत; जान से मारने की भी दी धमकी
काशीपुर में एक विधवा महिला ने देवराज सिंह पर अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला अपनी बेची हुई गाड़ी की एनओसी लेने आरोपी के घर गई थी। देवराज ने एनओसी देने की बजाय महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संस जागरण, काशीपुर । एक विधवा ने एक व्यक्ति पर उसके साथ अश्लील हरकतें कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला आरोपित के घर उसके द्वारा बेची गई गाड़ी की एनओसी लेने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आइटीआइ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति पुरानी कारों को खरीदने व बेचने कार्य करते थे। बताया कि काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने 27 जनवरी 2023 को एक स्कार्पियो गाड़ी का सौदा 15 लाख 70 हजार रुपये में किया था, जो कि पार्वती नगर कालोनी, मानपुर रोड निवासी देवराज सिंह की थी। गाड़ी पर कंपनी का फाइनेंस था और देवराज को गाड़ी की एनओसी खरीदने वाले व्यक्ति को देनी थी। लेकिन देवराज ने एनओसी नहीं दी।
बताया कि इसी बीच अचानक उसके पति का निधन हो गया था। महिला ने बताया कि गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और बताया कि उसके पति ने उन्हें देवराज से एक गाड़ी दिलवाई थी। उन्होंने उसे पेमेंट दे दिया है, लेकिन फिर भी उसने वाहन की एनओसी और वाहन उसके नाम नहीं कराया है।
बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे जब वह वाहन के संबंध में बात करने, अपने पुत्र के साथ देवराज के घर गई थी। तो उसने आरोपित से वाहन की एनओसी देने या तो खरीददार का सारा पैसा वापस करने को कहा। साथ ही अपने बेटे की हाइस्कूल की मार्क्सशीट वापस करने को कहा, जो आरोपित ने अच्छे स्कूल में एडमिशन कम रुपये में कराने के लिए ली थी। आरोप है कि इस बात पर आरोपित ने उसे गंदी गालियां देते हुए अश्लील हरकतें कर जबरदस्ती करने लगा।
महिला के चिल्लाने पर उसका बेटा घर के अन्दर आया। जिसके बाद आरोपित ने दोनों को धक्का मारकर घर से निकाल दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वह डर के मारे शिकायत नहीं कर सकी। जिसके चलते आरोपित देवराज के हौंसले बढ़ते रहे और वह लगातार उसके साथ मोबाइल पर अश्लील बातेें व गाली-गलौच करता रहा, जिसकी रिकार्डिंग उसके पास सुरक्षित है।
बताया कि उसके पुत्र की हाइस्कूल की मार्क्सशीट आरोपित के पास है जिस कारण उसके पुत्र का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उसने आराेपित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने देवराज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।