Udhamsingh Nagar News: चुनावी रंजिश में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित सीओ कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में साथ न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की कोशिश की। सीओ ने निष्पक्ष जांच और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। नौ दिन पहले चुनावी रंजिश को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट के मामले में आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने सीओ विभव सैनी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। सीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ग्राम दियोहरी निवासी राजेश पुत्र स्व.बृजलाल ने तहरीर देकर बताया कि वह दोराहा-बाजपुर रूट पर टेंपो चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। सात सितंबर की देर रात करीब 8 बजे बाजपुर से अपने घर जा रहा था।
आरोप है कि इसी बीच गांव के ही चार युवकों ने रास्ते में रोक लिया और बीते पंचायत चुनाव में उनका साथ नहीं देने की बात कहते हुए गाली-गलौज एवं अभद्रता करने लगे तथा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई।
आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपित हाथाें में लाठी-डंडे आदि लेकर घर पर आ धमके ओर पुन: गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने एवं टेंपो संचालन के दाैरान रास्ते में आते-जाने जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया।
सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस पर सीओ ने उन्हें बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच करवाई जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, बिना किसी दबाव के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।