Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस समेत दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:21 PM (IST)

    उधमसिंह नगर पुलिस ने दो अवैध तमंचों और जिंदा कारतूसों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि यह माल बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश में हुई चोरियों का है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    रविवार को कोतवाली में बरामद माल के साथ पुलिस गिरफ्त में चोर। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। पुलिस ने दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण एवं बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपितों से बरामद माल बिलासपुर रामपुर उप्र में हाल ही में दो घरों में हुईं चोरी का है। सूचना पर पहुंची उप्र पुलिस ने भी बाजपुर पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम रात्रि गश्त करते हुए ग्राम पीपलिया से रेलवे क्रासिंग को जाने वाली सड़क पर पहुंची तो बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस देख भागने का प्रयास किया।

    शक होने पर टीम ने उन्हें घेराबंदी कर रोक लिया। पूछताछ में आराेपितों ने अपने नाम हाल निवासी बड़े जेपीएस स्कूल के पास, शास्त्री नगर, थाना ट्रंजिट कैंप रुद्रपुर अभय पुत्र तेजपाल उर्फ नन्हें मेंबर स्थाई पता पानी की टंकी के नीचे ईस्लाम नगर, थाना ईस्लाम नगर, जिला बदायू उप्र तथा हाल निवासी बड़ा जेपीएस स्कूल के पास, शास्त्री नगर थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर रिंकू पुत्र सोमपाल स्थाई पता ग्राम जाफरपुर, थाना नबावगंज, बरेली उप्र बताया।

    तलाशी में अभय के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस एवं रिंकू के कब्जे से 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा बिलासपुर रामपुर उप्र से चोरी किए भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। वहीं जानकारी के बाद बाजपुर पहुंची बिलासपुर रामपुर की पुलिस टीम ने भी आरोपितों से पूछताछ की है।

    बिलासपुर रामपुर उप्र में हुई चोरी का है बरामद माल

    कोतवाली पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बरामद आभूषण तीन दिन पहले रात्रि में बिलासपुर से आगे कैमरी रोड पर ताले लगे 2 घरों से चोरी करने की बात कही है। इस संबंध में थाना बिलासपुर रामपुर में धारा 305 बीएनएस के तहत प्राथिमी पंजीकृत है।

    वहीं, बरामदगी के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में भी धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। साथ ही बरामद पीली धातु, सफेद धातु में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए जनपद रामपुर उप्र पुलिस को सूचित किया गया है।

    आरोपितों से यह माल हुआ बरामद

    आरोपित अभय के कब्जे से 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चांदी का कमर पर पहनने वाला कूल्हा, दोनों हाथों के हाथ फूल, पैरों में पहनने वाले बिछुए, गले की ताबीज, सिक्का एवं काले रंग का बैग तथा आरोपित रिंकू के कब्जे से 12 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, सोने की अंगूठी, कान के झुमके, कान के टाप्स लटकन वाली, चेन, गले के लाकेट पान नुमा, गले का सेट, मंगल सूत्र व बाइक बरामद हुई है।

    पुलिस टीम में यह रहे शामिल

    पुलिस टीम में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई संदीप शर्मा, एसआई धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल जरनैल सिंह, कैलाश काला, बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।