US Nagar News: सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी करने के विरोध में उतरे सभासद
उधमसिंह नगर के बाजपुर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी करने का विरोध हो रहा है। सात सदस्यों ने अध्यक्ष के बिना ही आपात बैठक करके नाम परिवर्तन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया और सरकार को सूचना भेजी। सदस्यों का कहना है कि नाम बदलने से जनभावनाओं का उल्लंघन होगा।
जागरण संवाददाता, उधमसिंहनगर। बाजपुर नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी करने का नगर पंचायत के बोर्ड सदस्यों ने विरोध किया है। सात सभासदों ने बिना अध्यक्ष के ही आपात बोर्ड बैठक कर सर्वसम्मति से सुल्तानपुर पट्टी का नाम परिवर्तन न करने पर प्रस्ताव पेश किया। इसकी लिखित कार्रवाई बोर्ड सदस्यों ने सरकार को भी भेजी है।
सोमवार को वार्ड-दो गांधीनगर के सभासद जौनी मौर्या के साथ ही सात वार्डों के सदस्य नगर पंचायत सभागार में एकत्र हुए, यहां पर इन लोगों ने चेयरमैन राजीव सैनी की अनपुस्थिति में आपात बोर्ड बैठक की।
जौनी मौर्य ने बताया कि नगर पंचायत का नाम कौशल्यापुरी करने का विरोध सब जगह है, ऐसे में पूरा बोर्ड और नगर चाहता है कि नाम परिवर्तित न हो।
उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व ईओ को दिये ज्ञापन में इस विषय पर बोर्ड बैठक का आयोजन करने को कहा था, लेकिन बैठक नहीं हुई जिस कारण समस्त सात सदस्यों ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जौनी मौर्य को बैठक का अध्यक्ष चुनने पर हामी भरी है।
उन्होंने बताया कि चेयरमैन को छोड़कर समस्त बोर्ड ने तय किया है कि नगर पंचायत का नाम परिवर्तित न किया जाए, यदि ऐसा हुआ तो यह जनभावनाओं के विपरीत होगा।
बैठक में भाजपा सभासद जौनी मौर्य, सुंदरी देवी, शमीम खां, जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, सभासद पति कैलाश दिवाकर आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।