उत्तराखंड में टीचर के थप्पड़ का खूनी बदला, स्कूल में छात्र ने बैग से निकाला तंमचा और कर दिया फायर
काशीपुर में एक नाबालिग छात्र ने शिक्षक को गोली मारकर सनसनी फैला दी। पूछताछ में छात्र ने बताया कि थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस छात्र के रवैये से हैरान है क्योंकि उसे अपनी गलती का कोई पछतावा नहीं है। छात्र के पिता पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल शिक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाेली चलने की आवाज के बाद बच्चे बोले पटाखा फूटा
छात्र के पिता पर बताए जा रहे आपराधिक मामले
घटनाक्रम के बाद बच्चों को शांत रखा और नियोजित तरीके से भेजा घर
गगन कोहली के पिता को बताया कि स्कूटी फिसलने से लगी चोट
गर्दन में फंसी गोली
मामले में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। वहीं तमंचा कहां से आया, घर पर क्यों था इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। - अभय सिंह, एएसपी काशीपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।