Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में टीचर के थप्‍पड़ का खूनी बदला, स्‍कूल में छात्र ने बैग से निकाला तंमचा और कर दिया फायर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:19 PM (IST)

    काशीपुर में एक नाबालिग छात्र ने शिक्षक को गोली मारकर सनसनी फैला दी। पूछताछ में छात्र ने बताया कि थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस छात्र के रवैये से हैरान है क्योंकि उसे अपनी गलती का कोई पछतावा नहीं है। छात्र के पिता पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल शिक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सवालों के जवाब सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न, चेहरे पर पछतावा नहीं। प्रतीकात्‍मक

    अभिषेक रावत,  जागरण, काशीपुर। सही जवाब दिया फिर भी मारा...तभी बदला लेने का सोच लिया था...यह शब्द थे उस नाबलिग छात्र के जिसने अपने शिक्षक पर गोली चलाकर गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। शिक्षक को गोली मारने के मामले में पुलिस की पूछताछ ने सभी को चौंका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को प्रिसिंपल रूम में बैठे नौंवी कक्षा के छात्र की शकल पर न तो पछतावा दिखा रहा है और न ही अपनी गलती का भय। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उससे घटना की वजह पूछी, तो वह बेहद सहज अंदाज में जवाब देता रहा। छात्र के चेहरे पर न तनाव दिखा और न ही डर। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सामान्यत: इतनी बड़ी वारदात करने के बाद नाबालिग घबरा जाते हैं, लेकिन इस छात्र का बर्ताव बिल्कुल अलग रहा।

    वह बार-बार यही कहता रहा कि उसने जो किया, सोच-समझकर किया। एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि छात्र की मानसिकता ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जब उससे पूछा गया कि अन्य बच्चों को यदि गोली लग जाती तो क्या होता इसके जवाब में वह बोला कि इतना उसने सोचा ही नहीं।

    जाहिर है अपने शिक्षक से खाए थप्पड़ का बदला उसके सिर पर इस कदर सवार हो गया था, कि उसने उसके आने वाले नतीजे के बारे में भी नहीं सोचा और न ही सही या गलत का। मामले में छात्र पर बीएनएस की धारा 109 लगाई गई है। पुलिस अपनी ओर से कार्यवाही जारी कर रही है।

    गाेली चलने की आवाज के बाद बच्चे बोले पटाखा फूटा

    स्कूल में गोली चलने के बाद बाहर बच्चों में भय का माहौल नहीं बना। उल्टा उन्हें ये लगा कि किसी बच्चे ने पटाखा फोड़ा है। शिक्षकों को भी यह अंदाजा नहीं लगा कि स्कूल में गोली चली है। जब शिक्षक गगन कोहली कंधा पकड़कर बाहर की तरफ आए तो मामले का पता चल पाया।

    छात्र के पिता पर बताए जा रहे आपराधिक मामले

    पुलिस सूत्रों की मानें तो छात्र के पिता पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। फिहलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। यही वजह रही कि पूरे प्रकरण के बावजूद उसके पिता स्कूल में नहीं दिखाई दिए। वहीं छात्र की मां स्कूल पहुंची थी और अपने बच्चे को भेजने की मांग कर रही थी।

    घटनाक्रम के बाद बच्चों को शांत रखा और नियोजित तरीके से भेजा घर

    बता दें कि घटनाक्रम होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की कक्षाएं नियमित तरह से संचालित कराई। कोई हंगामे की स्थिति पैदा नहीं हुई। बच्चों को छुट्टी के समय पर ही घर भेजा गया। वहीं घटनाक्रम के बाद स्कूल के प्रबंधन कमेटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने तत्काल सभी जानकारी और सीसीटीवी पुलिस के सामने रखे।

    गगन कोहली के पिता को बताया कि स्कूटी फिसलने से लगी चोट

    काशीपुर के प्रिया माल के निकट रहने वाले गगन कोहली पर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी है। उनके पिता जसवीर कोहली के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उन्हें बताया गया कि गगन की स्कूटी फिसल गई है जिससे उन्हें चोट आई है। रिश्तेदारों का कहना है कि पूरे परिवार का भरण पोषण की जिम्मेदारी गगन के कंधों पर है। उनकी एक बहन की शादी पंजाब में हुई है।

    गर्दन में फंसी गोली

    जिस निजी अस्पताल में गगन भर्ती हैं, वहां के चिकित्सकों ने बताया कि गोली गगने के कंधे पर पीछे से लगी लेकिन पार नहीं हुई। एक्सरे में छाती में गोली नहीं दिखी। जिसके बाद ऊपर का स्कैन किया गया जिसमें गोली गर्दन में फंसी हुई दिखी। माना जा रहा है गोली स्कैपुला से टकरा कर गर्दन की तरफ मुड़ गई। बताया कि उनका आपरेशन कर गोली निकाली जाएगी।

    मामले में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। वहीं तमंचा कहां से आया, घर पर क्यों था इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। - अभय सिंह, एएसपी काशीपुर