नाना ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, बेटी को दिया जन्म तो ले ली गोद, धमकाया- 'किसी को बताया तो देख लेना'
जसपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके सौतेले नाना द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की को गर्भवती कर दिया और बच्ची के जन्म के बाद उसे गोद ले लिया। पीड़िता ने अपनी सौतेली मां को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

संसू, जसपुर। एक नाबालिक किशोरी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने उसके सौतेले नाना के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बड़े भाई की पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई थी। उसके भाई ने जसपुर में दूसरी शादी की और उसकी 15 वर्षीय बेटी उसके पास रहने लगी। आरोप है कि सौतेले नाना ने किशोरी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
हाल ही में किशोरी ने एक पुत्री को जन्म दिया। जिसको उसके नाना ने गोद ले दिया और धमकाया किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। जब उसने अपनी सौतेली मां को अपनी आपबीती सुनाई, तो मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि नाबालिक के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई की गई और कलयुगी नाना को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।