Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश से पिस्टल लाकर काशीपुर बेचने जा रहा एक तस्कर गिरफ्तार, फरार तीन साथि‍यों की तलाश में जुटी पुलिस और STF

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:18 AM (IST)

    रुद्रपुर में पुलिस और एसटीएफ ने मध्य प्रदेश से हथियार लाकर काशीपुर में बेचने की कोशिश कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी भाग गए। पकड़े गए तस्कर के पास से आठ पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश से पिस्टल लाकर काशीपुर बेचने जा रहा एक तस्कर गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। मध्य प्रदेश से असलहे खरीदकर काशीपुर बेचने जा रहे एक तस्कर को पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पकड़े गए तस्कर से टीम ने आठ पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की। बाद में पुलिस ने चारों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर फरार चल रहे तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और एसटीएफ की टीम कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह की अगुआई में काशीपुर रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान टीम जब दानपुर कट पर वाहनों के चेकिंग करने के बाद लंबाखेडा गांव वाले मोड़ पर पहुंची। जहां पर चार लोग बस स्टाप टीन शेड के नीचे बैठे हुए थे। जो पुलिस का वाहन देखकर गांव की ओर भागने लगे।

    शक होने पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य युवक अंधेरे में धान के खेत से लंबाखेड़ा गांव की ओर भाग निकले। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम बागवाला रुद्रपुर निवासी खजान सिंह पुत्र गुरचरन सिंह बताया। उसके पीछे लटके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच सेमी आटोमैटिक पिस्टल 32 बोर मैगजीन लगी हुई और तीन सेमीआटोमैटिक पिस्टल 30 बोर मैगजीन लगी हुई और आठ मैगजीन जिनमें तीन 32 बोर की व पांच 30 बोर की बरामद हुई।

    इसके अलावा उसके पास से 3340 रुपये और एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसके फरार साथी बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवराज सिंह, ग्राम मोहनपुर दिनेशपुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा प्रधान, पुवाया उत्तर प्रदेश निवासी गुडडू बताया। बताया कि उन तीनों के पास भी पिस्टल है। वह बरामद असलहे मध्य प्रदेश से लाए थे, जिसे बेचने के लिए काशीपुर जा रहे थे, इसीलिए बस का इंतजार कर रहे थे।

    एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित और उसके फरार साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। साथ ही तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर पकड़े गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।