Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:46 PM (IST)
किच्छा के सिरोली कलां में पुलिस ने गोकशी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से 50 किलो गोमांस बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोमांस की तस्करी हो रही है जिसके बाद पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। घर का मालिक फरार हो गया है जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, किच्छा। सिरोली कलां में पुलिस ने गोकशी करते एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि जिस घर में गोमांस को पैक किया जा रहा था उसका स्वामी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 50 किग्रा गोमांस बरामद कर लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार शाम पुलिस को सिरोली कलां में गोमांस की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर एसओ पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर एसआइ धीरज वर्मा ने एएसआइ प्रताप सुयाल, कांस्टेबल दीपक बिष्ट, दीपचंद लोहनी के साथ वार्ड नंबर 18 सिरोली कलां थाना पुलभट्टा के घर पर दबिश दी।
पुलिस को आता देख कर गृहस्वामी भाग निकला। पुलिस ने दबिश देकर बरामदे में गोमांस के टुकड़े करते व्यक्ति को दबोच लिया। उसने अपना नाम मो. नदीम पुत्र सनाउल्ला निवासी वार्ड नंबर 18 सिरोली कलां थाना पुलभट्टा बताया। उसने फरार व्यक्ति का नाम यासीन पुत्र आसीफ निवासी वार्ड नंबर 18 सिरोली कलां थाना पुलभट्टा बताया।
सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मृगेश चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बरामद गोमांस का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित मोहम्मद नदीम व फरार गृहस्वामी यासीन के विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।