Udhamsinghnagar News: अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी, 168 लीटर कच्ची शराब बरामद, छह भट्टियां तोड़ीं
बाजपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर 168 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और छह भट्टियों को तोड़ा गया। पुलिस ने 13 हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया। कई लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़ताेड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 168 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सुलग रही छह भट्टियां तोड़ीं और करीब 13 हजार लीटर लहन नष्ट किया।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के साथ ही बन्नाखेड़ा, बरहैनी, दोराहा एवं बेरिया दौलत पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर जनपदभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा की टीम ने ग्राम दाबका पार गोबरा क्षेत्रांतर्गत जंगल में नाले के बगल में बनाई गई 2 अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ीं और करीब पांच हजार लीटर लहन एवं उपकरण नष्ट किए गए।
पुलिस टीम में एसआई कविंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज करायत, मोहन खाती, विपिन चंद्र, अनुपम सिंह, ग्राम प्रहरी रामचंद्र सिंह शामिल रहे। पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर बरहैनी पुलिस चौकी की टीम ने ग्राम सेमल क्षेत्रांतर्गत जंगल में नालों के किनारे में बनाई गईं 4 अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ीं।
करीब आठ हजार लीटर लहन एवं उपकरण नष्ट किए गए तथा तैयार की गई 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस टीम में एसआई अशोक कांडपाल, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेश चंद्र सिंह, दलीप सिंह फर्त्याल, सुनील कुमार शामिल रहे।
ग्राम चकरपुर निवासी हरीश कुमार पुत्र विजय कुमार को 20 लीटर कच्ची शराब सहित बेरिया रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी, कांस्टेबल दिनेश कुमार, जगदीश कोठियाल शामिल रहे। दाेराहा चौकी की पुलिस टीम ने ग्राम कनौरा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह को 20 पाउच (करीब 8 लीटर) कच्ची शराब के साथ निर्माणाधीन सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, दीपचंद शर्मा शामिल रहे। बेरिया दौलत चौकी की पुलिस टीम ने ग्राम मडैया हट्टू निवासी संजय सिंह पुत्र जसपाल सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब सहित ताेता बेरिया को जाने वाली सड़क पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसअाई नरेश सिंह, कांंस्टेबल जगदीश सिंह, नगेंद्र राठी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।