घर के आगे कूड़ा डालने को लेकर विवाद, पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला; चार पुलिसकर्मी सहित छह लोग घायल
उधमसिंह नगर के बाजपुर में कूड़ा डालने के विवाद में पुलिस पर हमला हुआ जिसमें दो एसआई समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बनवारी लाल और उसके परिवार के नौ सदस्यों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। मामूली विवाद में पूरा परिवार नामजद किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर/केलाखेड़ा। घर के आगे कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे दो उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान डालने, बलवा और गाली-गलौज के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
ग्राम पंचायत सरकड़ी के अंतर्गत ग्राम विधि का मझरा निवासी मोहन लाल पुत्र हरदयाल सिंह ने तीन जून को केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही बनवारी लाल व उसके स्वजन रात में घर आकर धमका रहे हैं। जिनसे जान-माल का खतरा है।
इस पर एसआइ देवेंद्र सिंह राजपूत, एसआइ संजय बोरा ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो मोहन लाल के घर के बाहर बनवारी लाल पुत्र चेतराम, राजेश पुत्र बनवारी लाल, जसपाल पुत्र बनवारी लाल, कमला पत्नी बनवारी लाल, बाबू राम पुत्र चेतराम, पंकज पुत्र बनवारी लाल, दीपक पुत्र ठाकुर सिंह, पुष्पा पत्नी बाबू राम, सुनीता पत्नी अनिल आदि गाली-गलौज व धमकियां दे रहे थे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो बनवारी लाल ने स्वजन के साथ मिलकर मंगलवार-बुधवार रात करीब पौने दो बजे पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जिसमें एसआइ देवेंद्र सिंह राजपूत, संजय बोरा, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, दिनेश धपोला गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव कर रहे हरि राम पुत्र तुला राम और इनकी पत्नी ममता भी घायल हो गई। घायलों को उपजिला चिकित्सालय बाजपुर में भर्ती कराया गया। वहीं मारपीट करने के आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
इनके विरुद्ध हुई प्राथमिकी
बाजपुर : पुलिस पर हमला करने के मामले में केलाखेड़ा थाने में बनवारी लाल, राजेश, जसपाल, कमला, बाबू राम, पंकज, दीपक, पुष्पा, सुनीता आदि पर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला करने की धारा-191(2)(3)/121(1)/132/221 बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।
पूरा परिवार हुआ नामजद
बाजपुर : कूड़ा डालने के मामूली से विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि बनवारी लाल का पूरा परिवार नामजद हो गया है जिसमें पुलिस ने स्वयं बनवारी लाल के साथ ही पत्नी कमला, भाई बाबूराम व उसकी पत्नी पुष्पा, बेटे राजेश, जसपाल, पंकज को नामजद किया है, इनकी गिरफ्तार जल्द हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।