Bajpur News: कानपुर की घटना को लेकर मुस्लिम समाज में रोष, SDM को सौंपा राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
कानपुर के रावतपुर में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाने पर मुकदमा दर्ज होने से बाजपुर के मुस्लिम समाज में रोष है। समुदाय के लोगों ने एसडीएम को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए न्यायसंगत जांच और निर्दोषों को राहत देने की मांग की है। उन्होंने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। कानपुर के रावतपुर के सैय्यद नगर मोहल्ले में जुलूस के दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर लगाने के बाद पुलिस ने 25 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई से मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त है। जिसके चलते समाज के लोगों ने एसडीएम डा. अमृता शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्पाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया है।
शनिवार को समाज के कुछ लोग एकत्रित होकर एसडीएम दफ्तर जा पहुंचे और मौके पर मौजूद एसडीएम डा.अमृता शर्मा से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि इस प्रकार की कार्रवाई समाज की भावनाओं के खिलाफ है तथा पुलिस प्रशासन के इस कृत्य को तानाशाही बताया गया है।
उन्होंने मामले की न्यायसंगत सुनवाई व संबंधित अधिकारियों से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने मामले में एकतरफा और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है तथा पंजीकृत प्राथमिकी पूरी तरह से निराधार है। पुलिस ने बिना जांच किए ही 25 लोगों को मामले में नामजद कर दिया, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने मांग की है कि मामले को तत्काल निरस्त कर निर्दोष लोगों को राहत दी जाए। साथ ही इस प्रकरण में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी उचित कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर साबिर हुसैन, अनवर अली, मुस्तफा रजा, उस्मान अली, कौसर अली, मतलूब प्रधान, आसिफ खान, अकरम अली, मोहसिम अली, नदीम अली, जुबैर अली, यूसुफ अली, फईम चौधरी, अजीम अहमद, अली हसन आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।