Udhamsingh Nagar News: दो पक्षों में हुई मारपीट, मां-बेटी सहित तीन घायल, घटना के समय स्वजन गए थे मोहर्रम मेला
बाजपुर में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट में मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से मां-बेटी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रंपुरा शाकर निवासी कशिश और उसकी मां रेशमा के साथ कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। पड़ोसी इबले हसन ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

संवाद सहयोगी, बाजपुर। देर सांय दो पक्षों में हुई गाली गलौज और मारपीट में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना में कशिश की हालत काफी नाजुक बताई जा गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।