Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: दो पक्षों में हुई मारपीट, मां-बेटी सहित तीन घायल, घटना के समय स्वजन गए थे मोहर्रम मेला

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:28 PM (IST)

    बाजपुर में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट में मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से मां-बेटी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रंपुरा शाकर निवासी कशिश और उसकी मां रेशमा के साथ कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। पड़ोसी इबले हसन ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।

    Hero Image
    दो पक्षों में हुई मारपीट, मां-बेटी सहित तीन घायल

    संवाद सहयोगी, बाजपुर। देर सांय दो पक्षों में हुई गाली गलौज और मारपीट में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना में कशिश की हालत काफी नाजुक बताई जा गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की देर सांय साढ़े छह बजे रंपुरा शाकर निवासी 15 वर्षीय कशिश पुत्री असगर अली व उसकी मां 30 वर्षीय रेशमा पत्नी असगर अली घर पर कुछ कार्य कर रही थी। इसी बीच कुछ युवक उनके घर में घुस गए और बेवजह गाली-गलौज करते हुए मां बेटी के साथ अभद्रता करने लगे।

    विरोध करने पर आरोपितों ने मां-बेटी को पीटकर घायल कर दिया। वहीं, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बीच बचाव को पहुंचे पड़ोस के इबले हसन के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। कशिश की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

    वहीं, जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन काफी संख्या में बाजपुर के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। घायलों के स्वजन ने बताया गया कि घर पर मां बेटी अकेली थी और घर के कुछ सदस्य गांव बाजपुर में स्थित मोहर्रम पर्व पर आयोजित मेले में गए हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।