युवक की गला घोंटकर हत्या के बाद टांडा जंगल में फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस की आठ टीमें
पंतनगर में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और लाश को टांडा जंगल में फेंक दिया गया। वन कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस टीमें गठित कर मामले की जाँच कर रही हैं।
संवाद सूत्र, पंतनगर। युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में उसकी लाश टांडा जंगल में ठिकाने लगाने के मकसद से फेंक दी गई। साक्ष्य छिपाने के लिए लाश डबल बेड शीट की चादर से ढक दी। जब वन कर्मचारी गश्त कर रहे थे तो लाश दिखाई दी। इस पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने जानकारी ली और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए है। हत्यारोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई है।
सोमवार दोपहर नैनीताल-रुद्रपुर टांडा रोड के डिमरी ब्लाक प्लाट 19 में वन कर्मचारी गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सड़क किनारे एक डबल बेड शीट की चादर पर कुछ ढका हुआ दिखाई दिया। इस पर उन्होंने चादर हटाई तो उसमें एक 25 साल के युवक की लाश दिखाई दी। यह देख मौके पर राहगीरों का भी जमावड़ा लग गया।
वन कर्मियों ने मामले की जानकारी रेंजर रूप नारायण गौतम को दी। रेंजर की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा, एसआइ अशोक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास मौजूद लोगों से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक का गला घोंटकर हत्या की गई है।
आशंका जताई कि हत्या कहीं और कर उसे टांडा जंगल में लाश ठिकाने लगाने के लिए फेंका गया है। हत्या के बाद उसे चादर से ढका गया था। लाश एक दिन पुरानी लग रही है। बताया कि हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई है। साथ ही शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए जिले के थाना पुलिस के अलावा नैनीताल और यूपी के सीमावर्ती जिलों की पुलिस से लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।