Udhamsingh Nagar News: बाजपुर बार से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक पांडेय से मिले अधिवक्ता
बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने बताया कि उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है और गर्मी-बरसात में काफी परेशानी होती है। उन्होंने विधायक से चैंबर और मीटिंग कक्ष का निर्माण करवाने की मांग की जिस पर विधायक ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

संवाद सहयोगी, बाजपुर। बाजपुर बार एसोसिएशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर बार अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को चीनी मिल अतिथिगृह में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।
उनका कहना था कि बाजपुर बार एसोसिएशन में करीब 250 अधिवक्ता पंजीकृत हैं और न्यायिक कार्य करते हैं, जिनके बैठने के लिए टिनशेड है। कहा कि गर्मी, बरसात के दाैरान अधिवक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बाजपुर बार एसोसिएशन को समय-समय पर कोर्ट कक्ष निर्माण व अन्य कार्य के लिए काफी सहयोग प्रदान किया गया है जिसके लिए एसोसिएशन आभारी है। उन्होंने वर्तमान में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर व मीटिंग कक्ष का निर्माण करवाने की मांग करते हुए बताया कि इस कार्य में कम से कम 25 लाख रुपये के खर्च होने का अनुमान है।
वहीं, अधिवक्ताओं की मांग पर विधायक पांडेय ने सकारात्मक प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, सचिव योगेश पाठक, उपाध्यक्ष सूरज प्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल गोयल व नीरज जौहरी, फैसल हुसैन, अजीम अहमद चौधरी, वसीम अकरम, हीरा शर्मा, विकास कश्यप, जौनी राहजहंस, दर्पण शर्मा, सुरजीत सिंह, मोहित शर्मा, बहादुर भंडारी, शोएब खान, नमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।