Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने के तीन महीने बाद भी नहीं मिला बिल, गुस्साए लोगों ने क‍िया वरिष्ठ लिपिक का घेराव

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:36 PM (IST)

    खटीमा के वार्ड 14 में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल और रसीद न मिलने से लोग नाराज़ हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और वरिष्ठ लिपिक का घेराव किया। लोगों का कहना है कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें बिल नहीं मिला है जिससे वे परेशान हैं। अधिकारियों ने जल्द बिल भेजने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगाने के तीन माह बाद भी नहीं मिला बिल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, खटीमा। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद रसीद नहीं मिलने व तीन माह बाद भी बिल नहीं आने से वार्ड-14 के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने ऊर्जा निगम के दफ्तर पहुंचकर वरिष्ठ लिपिक का घेराव किया। शीघ्र बिल व रसीद मिलने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्डवासी सोमवार को ऊर्जा निगम के दफ्तर पहुंचे, जहां एसडीओ के नहीं मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ लिपिक बीसी शर्मा का घेराव किया। कहा कि उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे तीन माह हो गए हैं, लेकिन अब तक बिल नहीं मिला है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद रसीद भी नहीं दी गई है। कुछ ही लोगों को पीले रंग की रसीद दी गई है।

    वार्ड के लोगों ने कहा कि अभी उन्हें बिल नहीं दिया जा रहा है, जबकि बाद में भारी-भरकम बिल थमा दिया जाएगा, जिसे वे लोग जमा करने में असमर्थ होंगे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की।  वरिष्ठ लिपिक शर्मा ने फोन पर स्मार्ट मीटर इंचार्ज राजेंद्र राणा से बात की। राणा ने शीघ्र ही उपभोक्ता के घर पर बिल पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस पर वार्डवासी शांत हुए।

    इस दौरान सभासद विश्वनाथ यादव, बीडी तिवारी, देवदत्त शर्मा, ममता यादव, गीता, सूरज, बिशन सिंह पलियाल, तारा खोलिया, सुनीता जोशी, दिनेश गुप्ता, सुशांत सरकार, मुकेश अग्रवाल, महानंद जोशी, विक्की धामी, रोहित चौधरी, मनमोहन सक्सेना, आकाश कश्यप, दिनेश कश्यप, रामचंदर कश्यप, निखिल खड़का, राजकुमार सक्सेना, पप्पू रस्तोगी, रेवाधर जोशी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर लगा दरवाजे पर टांग दी तार, यूपी के इस जिले में बिजली विभाग के करतूत से जान को खतरा