Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar news: हादसे में महिला की मौत पर लगाया जाम, पुलिस ने 150 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, 18 नामजद

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 08:02 PM (IST)

    Udham Singh nagar Crime news पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया किन्तु वे नहीं माने। इसके बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : Udham Singh nagar Crime news : सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों के मृतका के शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगाने के मामले में पैगा चौकी पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपर ने रौंद दिया था

    मुरादाबाद के थाना अलीगंज के ग्राम बुढानपुर निवासी नरेश कुमार की पुत्री अंशु का विवाह कुंडेश्वरी के ग्राम पच्चावाला भट्टा कालोनी में हुआ है। नरेश अपनी पत्नी गीता देवी और पुत्र विकास को साथ लेकर पुत्री से मिलने कुंडेश्वरी जा रहा था। पैगा चौकी क्षेत्र में गुरुद्वारे के सामने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर वे आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई थी। जबकि, उसका पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    अाक्रोशित लोगों ने लगा दिया था जाम

    घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतका के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर मृतका का शव राजमार्ग पर रख यातायात बाधित कर दिया था। सूचना पर एसपी अभय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह, एसआइ राकेश राय, प्रदीप भट्ट समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकारते हुए बल पूर्वक उन्हें हटाया।

    इन लोगों को किया गया नामजद

    इसके बाद पैगा चौकी पुलिस ने दिनेश कुमार पुत्र तोताराम, महेश पुत्र मुखराम, प्रमोद पुत्र किशनलाल, लाखन पुत्र सुखन सिंह, जबर सिंह पुत्र गंगाराम, केशर सिंह पुत्र बाबूराम, लाखन पुत्र नेतराम, फूल सिंह पुत्र बाबू, पप्पू पुत्र बाबूराम, राजेन्द्र पुत्र रामचरण, भूरा पुत्र बाबू, चंचल पुत्र भूरा, राकेश पुत्र बाबू, अंकित पुत्र कैलाश निवासीगण ग्राम बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0), संकेत पुत्र राकेश, गोविन्द सिंह पुत्र मेघनाथ सिंह, पूरन सिंह पुत्र मेघनाथ सिंह, अंकित पुत्र नामालूम निवासीगण ग्राम पैगा के खिलाफ नामजद तथा 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    डंपर चालक पर भी मुकदमा

    वहीं, आइटीआइ थाना पुलिस ने मृतका के देवर की तहरीर पर आरोपित डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब डंपर चालक को तलाश कर रही है।