ट्रेन की चपेट में आकर विवाहित की मौत मामले में पति समेत चार पर प्राथमिकी, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
केलाखेड़ा पुलिस ने विवाहिता कुलवंत कौर की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतका के चाचा ने दहेज की मांग और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके चलते कुलवंत कौर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बाजपुर। ग्राम शिवपुर में ट्रेन की चपेट में आकर हुई विवाहिता की मृत्यु के मामले में केलाखेड़ा पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर में नामजद पति समेत चार ससुरालियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
ग्राम गाेबरा फार्म बाजपुर निवासी दर्शन सिंह पुत्र धारा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके भाई गुरदेव सिंह की मृत्यु एक माह पूर्व हो गई है। भाई की पुत्री कुलवंत कौर का विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व ग्राम शिवपुरी केलाखेड़ा निवासी मनवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह के साथ हुआ था।
विवाह के कुछ दिन बाद से ही पूरा परिवार अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे जिसमें नजायज पैसों की मांग भी शामिल थी। दहेज की मांग करने वाले स्वयं पति मनवीर सिंह, ससुर पूरन सिंह, सास सुखवंत कौर उर्फ सक्खो, जेठ गुरवीर सिंह आदि ने एकराय होकर भतीजी कुलवंत कौर को शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घरेलू हिंसा करते थे।
इस संबंध में कई बार पंचायतें भी हुईं तथा बेरिया चौकी में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई भी की गई। भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन देकर आरोपित मामला निपटाते रहे, लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और लगातार कुलवंत कौर को प्रताड़ित करते रहे।
इन लोगों ने कुलवंत कौर को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसने 24 अगस्त को काशीपुर से लालकुआं जाने वाली ट्रेन के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने तहरीर में नामजद पति मनवीर सिंह, ससुर पूरन सिंह, सास सुखवंत कौर व जेठ गुरवीर सिंह के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।