Udhamsingh Nagar News: रामनगर बैराज में 41 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाजपुर क्षेत्र में हाई अलर्ट
रामनगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण बाजपुर क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और प्रशासन ने नुकसान से बचने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

संवाद सहयोगी, बाजपुर। अल्मोड़ा समेत पर्वतीय क्षेत्र से रामनगर बैराज में 41 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते बाजपुर के बन्नाखेड़ा-सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से होकर गुजर रही कोसी नदी में भी जल स्तर बढ़ने लगा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोसी नदी के आसपास बसे गांवों व रहने वाले परिवारों को सतर्कता बरतने की बात कही गई है। वहीं क्षेत्र की बाढ़ चौकियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
क्षेत्र में हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते कोसी, दाबका, लेवड़ा, गड़री, गड़प्पू, गैनी, घोघा आदि नदियोें का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसमें प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
लेवड़ा समेत कई नदियों में देर रात तक पानी मुख्यमार्ग आदि पर आने की संभावना है सोमवार की सायं एसडीएम डा.अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व टीम के साथ बाढ़ की संभावना को देखते हुए लेवड़ा व अन्य नदियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नदियों के आसपास बसे परिवारों को सजग रहने की बात कही है।
साथ ही हल्का पटवारियों व बाढ़ चौकियों के प्रभारियों को पूरी तरह नजर बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए बचाव कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम डा.अमृता शर्मा ने बताया कि बारिश व बाढ़ से अभी तक क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।