Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजपुर में श्रीराधा अष्टमी पर संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, अनाज मंडी स्थित मंदिर परिसर में हुआ कार्यक्रम

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:38 PM (IST)

    बाजपुर में श्रीराधा अष्टमी के अवसर पर अनाज मंडी स्थित श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। मुरादाबाद से आए भजन गायकों और स्थानीय कलाकारों ने श्रीराधारानी के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

    Hero Image
    बाजपुर में श्रीराधा अष्टमी पर संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। रविवार की रात अनाज मंडी स्थित श्री शिव दुर्गा हनुमान व खाटू श्याम मंदिर में श्रीराधा अष्टमी पर संकीर्तन आयोजित किया गया जिसमें दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम में भजन गायक बाहर से आए मुरादाबाद से पहुंची हितेष-अभिषेक की जोड़ी के साथ ही बाजपुर के अर्चित ग्रोवर व खाटू धाम सेवक बाजपुर के अंकुश पंडित ने श्रीराधारानी के भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कलाकारों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीराधारानी के भजनों का गुणगान भी किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पं.समन्वय भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर अरुण शर्मा, पंकज शर्मा, अरविंद गंगवार, गुरमंगत सिंह, प्रदीप राठाैर, नरेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner