Udham singh Nagar News: टैंपो स्टैंड परमिट की दूरी बढ़ाने पर हंगामा, अवैध वसूली की खुली पोल; यूनियन ने लगाए आरोप
रुद्रपुर में सीएनजी टेंपो यूनियन ने आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि ठेकेदार सिडकुल ढाल तक ऑटो चलाने के बदले में उनसे हर महीने पैसे लेते हैं और विरोध करने पर टेंपो सीज करने की धमकी देते हैं। यूनियन ने पुलिस और नेताओं के नाम पर वसूली का भी विरोध किया और पारदर्शी व्यवस्था की मांग की है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। सीएनजी टैंपो यूनियन की बैठक में आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। कहा कि कुछ ठेकेदार सिडकुल ढाल तक आटो, टेंपो चलाने के एवज में उनसे तीन से पांच हजार रुपये प्रति माह व 20 रुपये की पर्ची अलग से काटी जाती है। विरोध करने पर टेंपो सीज कराने की धमकी मिलती है। उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
गांधी पार्क में रविवार को सीएनजी टेंपो यूनियन की बैठक हुई। जिसमें पुलिस के नाम पर, सत्ताधारी नेताओं के नाम पर, आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली का विरोध किया गया।
कहा कि परमानेंट स्टैंड दिए जाने, चार किलोमीटर के परमिट को 16 किलोमीटर किये जाने के लिए और पुलिस की ओर से अपराधियों को बिना मेहनताना दिए अस्पताल, जिला कोर्ट व उपकारागार हल्द्वानी ले जाने का विरोध करने पर चालान करने व गाड़ी सीज करने की धमकी देने का भी विरोध किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि बुकिंग में जाने पर अलग-अलग रोड पर जो ठेकेदार बने बैठे हैं, वह मारपीट करते हैं। पैसे छीन लेने की घटनाएं भी होते रहती है। सभा में वक्ताओं ने बताया कि कई बार सवारी उतारने बैठने पर पुलिस प्रशासन परेशान करता है।
सिडकुल में आटो चलाने के लिए सिडकुल ढाल पर बने स्टैंड पर तथाकथित ठेकेदार पैसे की मांग करते हैं। प्रति माह पैसा नहीं देने पर गाड़ी सीज करवा देने की धमकी दी जाती है और रोड़ पर टेम्पो न चलने देने की धमकी व मारपीट की जाती है।
सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विस्वास ने कहा कि जो लोग अवैध वसूली करते हैं, उनका कहना है कि वे क्षेत्रीय विधायक व पुलिस के लिए यह काम करते हैं। अगर इस प्रकार की कोई संलिप्तता नहीं है तो पारदर्शी व्यवस्था लागू किया जाए। समय समय पर मीटिंग हो।
कहा कि सीएनजी टेंपों वालों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, अन्यथा अधिकारियों का धेराव कर समस्याओं से अवगत कर समाधान के लिए कहा जाएगा।
इस मौके पर इंद्रपाल, तपन विस्वास, कृपाल सिंह, दिनेश चंद्र सोमपाल, दिनेश, रवि सतपाल , राहुल, रोहित, प्रमोद, सुनील, जय सिंह, कृपाल, समीर, इंद्रपाल, इंद्रजीत, सोहन, कपिल, समीर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।