Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Udhamsingh Nagar News: बारावफात पर्व के लिए अमन कमेटी की बैठक, शांति की अपील

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:52 PM (IST)

    उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली में एसडीएम सीओ और कोतवाल ने अमन कमेटी की बैठक ली। आगामी बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की गई। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से तकरीर हेतु नामित सदस्यों की सूची मांगी गई और जुलूस में बाइक शामिल न करने के निर्देश दिए गए। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भाषणों से बचने की हिदायत दी गई।

    Hero Image
    बाजपुर कोतवाली में एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने ली अमन कमेटी की बैठक

    संवाद सहयोगी, बाजपुर। आगामी बारावफात पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को कोतवाली उपजिलाधिकारी डा.अमृता शर्मा, सीओ विभव सैनी व प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में शांति एवं अमन कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में शांति एवं अमन कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिक एवं मौलवी तथा जुलूस कमेटी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सभी से बारावफात के पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई।

    साथ ही कमेटी के सदस्यों से तकरीर हेतु नामित सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने एवं जुलूस में किसी को भी बाइक के साथ सम्मिलित न करने की बात कही गई। यह भी हिदायत दी गई कि ऐसे कोई स्पीच जो दूसरे धर्म के लोगों की धार्मिक भावना को आहत करती हों न की जाएं। बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।