Udhamsingh nagar News: जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से ब्लाक सभागार में लगा रोजगार मेला
ऊधम सिंह नगर में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में क्यूस कोर्प द्वारा साक्षात्कार लिए गए जिसमें 51 में से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। खंडविकास अधिकारी शेखर जोशी ने युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने शिरकत कर साक्षात्कार में हिस्सा लिया। इनमें से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
गुरुवार को खंडविकास कार्यालय सभागार में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ खंडविकास अधिकारी शेखर जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और उनका लाभ बेरोजगारों को मिल रहा है।
वहीं रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान क्यूस कोर्प के प्रतिनिधियों द्वारा टाटा मोटर्स लि.पंतनगर में प्रोडक्शन ट्रेनीज के पद पर चयन के लिए साक्षात्कार लिया, जिसमें कुल प्रतिभागी 51 अभ्यर्थियों में से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
इस मौके पर क्यूस कोर्प कंपनी से सहायक मैनेजर शैलेष गुप्ता, जिला सेवायोजन कार्यालय से एसए उमेश कुमार, कनिष्ठ सहायक हिमांशु बिष्ट, छोटे लाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।