Udhamsingh Nagar News: जिलाधिकारी व एसएसपी ने बाजपुर में किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी और एसएसपी ने भारी वर्षा के कारण बाजपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लेवड़ा नदी पर तत्काल अस्थाई तटबंध बनाने के निर्देश दिए और प्रभावितों को भोजन-पानी वितरित करने के लिए कहा। विधायक अरविंद पांडेय ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों के लिए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, बाजपुर। लगातार भारी वर्षा के कारण बाजपुर, काशीपुर शहर में जलभराव क्षेत्रों का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बाजपुर के चकरपुर, इंदिरा कालोनी व अपर जिलाधिकारी ने झारखंडी का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विगत दिवस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता सिंचाई को लेवड़ा नदी में इंदिरा कालोनी पुल के दोनों ओर तत्काल अस्थाई तटबंध बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आज इसमें हुए कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने उपजिलाधिकारी, ईई सिंचाई को वर्षाकाल में नदी नालों पर पैनी नजर रखने व जल भराव प्रभावितों को भोजन-पानी वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन कालोनियों में मलवा भर गया है उसे हटाने के लिए नगरपालिका से तुरंत कर्मचारी लगाकर हटाया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी बाजपुर डा.अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता एके जैन, सीएमओ डा.केके अग्रवाल, तहसीलदार बाजपुर अक्षय कुमार भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका बाजपुर मनोज कुमार दास, पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, भाजपा नेता गौरव शर्मा, मोहन पाल, विहिप नेता यशपाल राजहंस व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक पांडेय ने किया बाजपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
पर्वतीय क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते बाजपुर के जलमग्न क्षेत्रों का गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया। पांडेय ने कहा कि वर्षा से क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों के लिए हाई अलर्ट मोड पर रहने तथा जिन स्थानों पर बाढ़ और जलभराव की स्थिति है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
पांडेय ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों, महिलाएं एवं बुजुर्गों विशेषकर गर्भवतियों के रहने, खाने-पीने एवं दवाओं आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि वह निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और हर परिस्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।