Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udham Singh Nagar : बाइक कार से टकराई तो कार सवार दबंगों ने कर दीं सारी हदें पार- बाइक सवार के साथ किया यह काम

    By sandeep junejaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 02:23 PM (IST)

    पुलभट्टा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर है। ग्राम भंगा मोहम्मद गंज अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार पुत्र बालक राम गुरुवार शाम अपनी बाइक नंकर यूपी 26 एडी 4672 पर अपनी बहन के घर ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा से मिलने जा रहा था। शाम चार बजे के करीब जब वह पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास कट पर पर पहुंचा तो उसकी बाइक कार नंबर यूपी 27 बीडी 2238 टकरा गई।

    Hero Image
    Udham Singh Nagar : बाइक कार से टकराई तो कार सवार दबंग बाइक छीन ले गए

    जागरण संवाददाता, किच्छा : पुलभट्टा में बाइक का कार से टकराना कार सवार दबंगों का नागवार गुजरा। उन्होंंने एनएच-74 पर फ्लाई ओवर के निकट न केवल बाइक सवार को सरेराह पीट उसे घायल कर अधमरा कर दिया, अपितु कार सवार बाइक भी छीन कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलभट्टा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर है। ग्राम भंगा मोहम्मद गंज अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार पुत्र बालक राम गुरुवार शाम अपनी बाइक नंकर यूपी 26 एडी 4672 पर अपनी बहन के घर ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा से मिलने जा रहा था। शाम चार बजे के करीब जब वह पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास कट पर पर पहुंचा तो उसकी बाइक कार नंबर यूपी 27 बीडी 2238 टकरा गई। जिस पर कार सवार दबंग विनोद कुमार पर हमलावर हो गए।

    कार से उतर कर उन्होंंने उसे घेर कर गाली गलौज शुरु कर दी। जब तक वह कुछ समझ पाता देखते ही देखते दबंगों ने उस पर लात घूंसो से हमला कर अधमरा कर सड़क पर गिरा दिया। उसके बाद वह विनोद की बाइक छीन कर पुलिस को सूचना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दे सितारगंज की तरफ भाग निकले।

    विनोद कुमार ने किसी तरह घायल अवस्था में पुलिस को उसके साथ हुई वारदात की सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दबंगों को चिन्हित कर उनकी तलाश में दबिश दे कुछ संदिग्धों को दबोच लिया है।