ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात आदतन अपराधी ढोल नगाड़ों के साथ जिला बदर
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने सात सक्रिय अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। इनमें रुद्रपुर काशीपुर कुंडा और आइटीआइ थाने के बदमाश शामिल हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया था पुलिस ने उन्हें रामपुर बॉर्डर से बाहर भेज दिया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। आदतन अपराध करने वाले सक्रिय सात अपराधियों को पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के बाद छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इनमें रुद्रपुर और काशीपुर के एक-एक, कुंडा के दो तथा आइटीआइ थाने के चार सक्रिय आदतन अपराधी शामिल है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, कुंडा और आइटीआइ थाना पुलिस ने सात आदतन अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर के लिए रिपोर्ट भेजी थी। सातों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की पुष्टि के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन/नजूल) ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के तहत सातों अपराधियों को ऊधम सिंह नगर से छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद पुलिस ने दूधियानगर रुद्रपुर निवासी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र सिंघारा सिंह, काशीपुर के ग्राम फिरोजपुर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम सरवरखेड़ा कुंडा निवासी संदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, ग्राम सरवरखेड़ा कुंडा निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, छोटी बरखेड़ी आइटीआइ निवासी किशन सिंह पुत्र मोहन सिंह, मंगल बाजार आलूफार्म आइटीआइ निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, खड़कपुर देवीपुरा आइटीआइ निवासी बंटी सिंह पुत्र गुलाब सिंह को रुद्रपुर से सटे रामपुर बार्डर पर लगाया गया।
जहां से लगते हुए रामपुर बॉर्डर की सीमा पार भेजा गया तथा हिदायत ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि छह माह से पहले जिले में प्रवेश करने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।