Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना हेलमेट लगाए बाइक से जा रहे थे दो युवक, पुलिस को देखते ही भागे; चेकिंग कर रही टीम ने तलाशी ली तो उड़े होश

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 01:36 PM (IST)

    उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 105 ग्राम स्मैक 10 हजार की नकदी मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान किसरोल भोट रामपुर निवासी नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर और महतोष मोड़ संजय नगर गदरपुर निवासी गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो के रूप में हुई है।

    Hero Image
    105 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। मीरगंज बरेली से स्मैक लाकर ऊधम सिंह नगर में बेचने वाले दो स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास 105 ग्राम स्मैक, 10 हजार की नकदी, मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर एसआइ कौशल भाकुनी पुलिस टीम के साथ लंबाखेडा रोड जहांगीरपुर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बिना हेलमेट लगाए आ रहे थे। वहां पर पुलिस को देख वह वापस मुड़ने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया।

    पूछताछ में उन्होंने अपना नाम किसरोल भोट रामपुर निवासी नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर और महतोष मोड़ संजय नगर गदरपुर निवासी गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो बताया। उनकी तलाशी लेने पर 105 ग्राम स्मैक और 10 हजार की नकदी तथा मोबाइल बरामद हुआ। नसीम के पास से 93.23 ग्राम स्मैक और गोपाल मित्रो के पास से 12.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में नसीम ने बताया कि वह स्मैक मीरगंज बरेली से खरीदकर लाते हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस स्मैक उपलब्ध कराने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    इसे भी पढ़ें: काल बनकर सड़क पर दौड़ा ट्रक, तीन कार समेत आधा दर्जन बाइक व दो आटो रौंदे; रोंगटे खड़े कर देंगी तस्‍वीरें