Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज में खिड़की की जाली काटकर घुसे दो चोर, सामने कर्मचारी को देख...,

    By Sunil NegiEdited By: Sunil Negi
    Updated: Thu, 02 Jun 2016 08:05 PM (IST)

    एएनझा इंटर कालेज की लाइब्रेरी से चोरी का प्रयास किया गया। कालेज के दो कर्मचारियों ने चोरों को घेरने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए।

    Hero Image

    रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। एएनझा इंटर कालेज की लाइब्रेरी से चोरी का प्रयास किया गया। कालेज के दो कर्मचारियों ने चोरों को घेरने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई लगाई। बाद में उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-अनियंत्रित टाटा सूमो ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्‍कर, पिता-पुत्र समेत तीन घायल

    रामपुर रोड पर एएनझा इंटर कालेज परिसर में आज सुबह दो चोर घुस गए। उन्होंने लाइब्रेरी की खिड़की की जाली काट दी और अंदर पहुंच गए। वे कीमती सामान चुराकर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि कालेज के कर्मचारी वीरेंद्र ध्यानी और रमेश चंद्र की उन पर नजर पड़ गई।

    पढ़ें:-सड़क हादसे में भाजपा नेता शोभित वर्मा की मौत

    उन्होंने चोरों को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से चोरों ने दोनों पर हमला किया, जिससे वीरेंद्र और रमेश चोटिल हो गए। शोर-शराबा होने पर अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों चोरों को जमकर पिटाई लगाई। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। रम्पुरा चौकी प्रभारी कुलदीप अधिकारी ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है। एक रवींद्रनगर का, जबकि दूसरा रामपुर का रहने वाला है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।