कॉलेज में खिड़की की जाली काटकर घुसे दो चोर, सामने कर्मचारी को देख...,
एएनझा इंटर कालेज की लाइब्रेरी से चोरी का प्रयास किया गया। कालेज के दो कर्मचारियों ने चोरों को घेरने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए।

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। एएनझा इंटर कालेज की लाइब्रेरी से चोरी का प्रयास किया गया। कालेज के दो कर्मचारियों ने चोरों को घेरने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई लगाई। बाद में उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पढ़ें:-अनियंत्रित टाटा सूमो ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन घायल
रामपुर रोड पर एएनझा इंटर कालेज परिसर में आज सुबह दो चोर घुस गए। उन्होंने लाइब्रेरी की खिड़की की जाली काट दी और अंदर पहुंच गए। वे कीमती सामान चुराकर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि कालेज के कर्मचारी वीरेंद्र ध्यानी और रमेश चंद्र की उन पर नजर पड़ गई।
पढ़ें:-सड़क हादसे में भाजपा नेता शोभित वर्मा की मौत
उन्होंने चोरों को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से चोरों ने दोनों पर हमला किया, जिससे वीरेंद्र और रमेश चोटिल हो गए। शोर-शराबा होने पर अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों चोरों को जमकर पिटाई लगाई। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। रम्पुरा चौकी प्रभारी कुलदीप अधिकारी ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है। एक रवींद्रनगर का, जबकि दूसरा रामपुर का रहने वाला है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।