Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में उत्‍तर प्रदेश से हो रही कछुओं की तस्‍करी, ऊधमसिंह नगर बन रहा गढ़

    रुद्रपुर तराई कछुआ तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाए गए कछुओं की सप्लाई दिनेशपुर रुद्रपुर और शक्तिफार्म में अधिक हो रही है। स्थानीय डैम से भी कछुए पकड़े जा रहे हैं। कछुए के मांस को अस्थमा जैसी बीमारियों के लिए लाभदायक माना जाता है जिस कारण तस्करी बढ़ रही है। 20 महीनों में 11 तस्करों को गिरफ्तार कर 267 कछुए बरामद किए हैं।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    रुद्रपुर बना कछुआ तस्करी का अड्डा, 267 कछुए बरामद. Concept Photo

    जासं, रुद्रपुर । तराई कछुआ तस्करी का गढ़ बनने लगा है। उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाए जाने वाले कछुओं की सप्लाई दिनेशपुर, रुद्रपुर और शक्तिफार्म में सबसे अधिक हो रही है। इसके अलावा स्थानीय डैम से भी तस्कर इन्हें पकड़कर महंगे दामों में बेच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछुओं के मांस से अस्थमा व श्वांस आदि बीमारियों के लिए लाभदायक माने जाने के चलते इसकी तस्करी अधिक बढ़ रही है। पुलिस और वन विभाग के मुताबिक 20 माह में जिले में बरेली और कासगंज के साथ ही मैनपुरी, इटावा और रामपुर से आकर तस्करी करने वाले आधा दर्जन मामले में 11 तस्कर गिरफ्तार कर उनसे 267 कछुए बरामद किए गए हैं।