Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: सितारगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

    Updated: Mon, 26 May 2025 03:20 PM (IST)

    सितारगंज में एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे लक्ष्मी राणा नामक महिला की मौत हो गई और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं। लक्ष्मी बरुआबाग की रह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सितारगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, सितारगंज। ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की चार वर्ष की पुत्री है। पति आइटीबीपी हैदराबाद में तैनात हैं।

    एसएसआइ विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार सायं करीब तीन बजे बरुआबाग निवासी लक्ष्मी राणा पत्नी अमिताभ सिंह राणा अपनी भाभी कुसुम राणा पत्नी हरीश सिंह के साथ सितारगंज की ओर आ रही थी। 

    इसी बीच अचानक बमनपुरी के पास ट्रक ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में लक्ष्मी व कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचित किया व दोनों महिलाओं को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने 35 वर्षीय लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही लक्ष्मी के मायके व ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। एसएसआइ विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मृतका के पति अमिताभ राणा आइटीबीपी में इन दिनों हैदराबाद में तैनात हैं। 

    स्वजन ने बताया कि वह अवकाश पर घर आने वाले थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए तनाव के कारण अवकाश रद हो गए थे। लक्ष्मी के पति अमिताभ को घटना की जानकारी दी गई है। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।