गर्मियों की छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे हैं तो ये काम जरूर करें, उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवायजरी
Summer Travel Safety गर्मियों की छुट्टियों में घर से बाहर घूमने जाने वालों के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को पड़ोसियों को सूचित करने सीसीटीवी लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें लेने की सलाह दी गई है। पुलिस ने नकदी और ज्वैलरी को बैंक लॉकर में रखने और अजनबियों से सावधान रहने की भी सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, खटीमा। गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां होने पर घर बंद कर परिवार समेत गांव या पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो पड़ोसियों को जरूर बताकर जाएं। साथ ही घर में सीसी टीवी लगाएं और गली-मोहल्ले में संदिग्ध दिखने वालों की फोटो खींचें। इस बाबत पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हर वर्ष गर्मियों में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने पर अधिकतर लोग अपना घर बंद कर बाहर घूमने, शादी या अपने गांव चले जाते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए चोर, उचक्के बंद घरों को निशाना बनाते हैं।
ऐसे में लोगों को पड़ोसियों या रिश्तेदारों को घर की निगरानी करने को कहकर जाना चाहिए। साथ ही शाम या दिन में घर में एक चक्कर लगाने, शाम को घर के बाहर की लाइट जलाने को भी कहना चाहिए। हल्की सी लापरवाही भी चोर, उचक्कों की राह आसान कर सकती है।
पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी
- नकदी, ज्वैलरी या बहुमूल्य सामग्री घर के बजाय बैंक के लॉकर में रखें।
- घर के गेट या दरवाजे पर बाहर की तरफ से दिखने वाला ताला न लगाएं।
- घर में किसी प्रकार के काम करने वाले लोगों के बारे में अवश्य जानकारी रखें। उनका नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर अवश्य लें।
- घर में सीसीटीवी लगवाएं, ताकि ऑनलाइन भी अपने मोबाइल से घर में होने वाली गतिविधियां देख सकें।
- यात्रा में ज्यादा ज्वैलरी पहनकर न जाएं और न बहुत ज्यादा कैश ही लेकर जाएं।
- यात्रा के समय ज्वैलरी जिस बैग में भी रखी हो, उसे अपने पास ही रखें। किसी पर विश्वास न करें।
- जिस घर में शादी हो, वहां अपनी ज्वैलरी, नकदी संभाल कर रखें। क्योंकि भीड़भाड़ में मौका मिलते ही चोर, उचक्के ज्वैलरी, नकदी में हाथ साफ कर देते हैं।
- गली-मोहल्ले में संदिग्ध रूप से घूमने वालों से पूछताछ कर टोकाटोकी करें और मोबाइल से उनकी फोटो जरूर खींच लें।
- नकली बाबाओं से सावधान रहें। ऐसे लोग घर में रोग-दोष बताकर या लालच दिखाकर पहने हुए जेवर उतरवा लेते हैं और एक कपड़े में लपेटकर घर के अंदर जाकर खोलने को कहते हैं, जिसमें बाद में पत्थर निकलते हैं।
- किसी भी अंजान आदमी, बाबा या भिखारी को घर के अंदर प्रवेश न करने दें। वह लूटपाट करने के उद्देश्य से रैकी करने आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।