ट्रांजिट कैंप और पंतनगर थाना बंद, चौकियों से होंगे संचालित
ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक और पंतनगर थाने के मुंशी व कांस्टेबल के कोराना संक्रमित मिलने के बाद दोनों थाने एहतियातन लोगों के लिए बंद कर दि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक और पंतनगर थाने के मुंशी व कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों थाने एहतियातन लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब ट्रांजिट कैंप थाना आवास विकास चौकी से और पंतनगर थाना सिडकुल चौकी से संचालित होंगे। सोमवार को थानों को सैनिटाइज कर पुलिस कर्मियों की एकबार फिर जांच कराई जाएगी।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक तीन-चार दिन पहले रुद्रपुर, पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई। इसमें ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक और पंतनगर थाने में तैनात दो कांस्टेबल कोरोना कॅजिटिव मिले हैं। जिसके बाद तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके बाद एहतियातन ट्रांजिट कैंप और पंतनगर थाने को बंद कर दिया गया है। ट्रांजिट कैंप थाने का कामकाज अब आवास विकास चौकी और पंतनगर थाने का सिडकुल चौकी से संचालित होगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोमवार को पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाने के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का एकबार फिर से कोरोना जांच कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।