Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, स्वजन में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    बाजपुर में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बरेली-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन से यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है जो शुगर मिल कॉलोनी का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी व सिविल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को बरेली से काशीपुर जा रही अप सवारी गाड़ी (ट्रेन) संख्या 05401 अपराह्न 11.40 बजे बाजपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अभी ट्रेन यहां से चलकर रफ्तार पकड़ने ही वाली थी कि इसी बीच सुबह करीब 11.45 बजे किलोमीटर संख्या 39/15-16 बाजपुर-हेमपुर इस्माइल गेट संख्या 25सी के निकट (ग्राम मरियमपुर नंबर-दो रेलवे क्रासिंग के पास) अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें उसकी माैके पर ही मृत्यु हो गई।

    घटना के बाद ट्रेन रुक गई। रेलवे चालक दल व अन्य कर्मचारियों ने शव को ट्रैक से उठाकर रास्ता साफ किया और कुछ दूर आगे गांव बाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास शव ट्रेन से उतारा गया। वहीं घटना की सूचना के बाद जीआरपी के एएसआई फीरू सिंह राणा व सिविल पुलिस से दोराहा पुलिस चाैकी में तैनात एएसआई सुनील कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक जानकारी जुई।

    इसी बीच मृतक की शिनाख्त वार्ड-10 हरिजन कालोनी शुगर मिल बाजपुर निवासी 20 वर्षीय चंदन यादव पुत्र रविंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टक को भेज दिया। वहीं घटना की सूचना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया और स्वजन के साथ ही बड़ी संख्या में कालोनीवासी माैके पर पहुंच गए।

    बताया जाता है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पुलिस के अनुसार अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। चंदन कक्षा-12 पास कर चुका था। वहीं इस घटना के चलते कुछ देर तक तक ट्रेन मौके पर ही रुकी रही।