Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित स्कूटी रपटी, डिवाइडर पर लगा साइन बोर्ड युवक के सीने में घुसा; मौत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    नैनीताल हाईवे पर बेसहारा पशु के कारण स्कूटी फिसलने से लालकुआं के फैक्ट्री कर्मी गोविंद सिंह बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई। वह सिडकुल से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। डिवाइडर पर लगे साइन बोर्ड में टकराने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिससे परिवार में मातम छा गया।

    Hero Image
    कटर से साइन बोर्ड काटकर लाश निकाली। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर अचानक बेसहारा पशु आने से लालकुआं निवासी फैक्ट्री कर्मी की स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई। साथ ही स्कूटी चालक डिवाइडर पर लगे साइन बोर्ड पर जा गिरा। जिससे उसके सीने में साइन बोर्ड घुस गया और इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस पहुंचकर फायर कर्मियों की मदद से कटर से साइन बोर्ड काटकर लाश निकाली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    नैनीताल, लालकुआं के बिंदुखत्ता निवासी 38 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र राम सिंह सिडकुल की सेक्टर नौ प्लाट एक स्थित हिला इंफ्रा मार्केट में बायलर सेक्शन में फीटर का काम करता था। बुधवार रात करीब 10 बजे शिफ्ट छूटने के बाद वह स्कूटी से घर को जाने लगा।

    रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक नैनीताल रोड पर बने फ्लाई ओवर के पास पहुंचा कि उसके आगे से हाईवे पर दौड़ते हुए बेसहारा पशु आ गया। उससे बचने के चक्कर में गोविंद की स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोविंद डिवाइडर पर जा गिरा और वहां पर लगे साइन बोर्ड उसके सीने में घुस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

    सूचना पर पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने साइन बोर्ड को कटर से काटकर लाश निकाली। घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दी।

    गोविंद की मृत्यु की खबर सुनते ही उसका छोटा भाई कैलाश बिष्ट अन्य स्वजन और नाते रिश्तेदार गुरुवार सुबह रुद्रपुर पहुंच गए। जहां उसकी लाश देखकर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

    देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो मां ने की काल

    रुद्रपुर: गोविंद की पत्नी गीता और बेटी रिश्तेदारी में कौशानी गए हुए है। जबकि उसके छोटे भाई कैलाश की पत्नी भी हल्द्वानी में रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर में गोविंद, उसका भाई कैलाश और मां ही थे। बुधवार को उसकी दोपहर दो बजे से रात 10 बजे की शिफ्ट थी।

    शिफ्ट छूटने के बाद जब वह घर को जा रहा था तो नैनीताल रोड पर हादसे में उसकी मौत हो गई। इधर, देर रात 12 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसका इंतजार कर रही मां ने उसके नंबर पर काल किया। इस दौरान काल घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मी ने उठाया और हादसे की जानकारी दी।