By abhay pandeyEdited By: Mohammed Ammar
Updated: Sun, 10 Dec 2023 11:39 PM (IST)
कुछ समय पहले जिला प्राधिकरण ने पंत पार्क का सुंदरीकरण किया था। इसके तहत वहां पर झूलों समेत लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था की थी। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पंत पार्क में लगी लाइटों को तोड़कर बोरे में भर लिया। इसके बाद वह जैसे ही जाने को तैयार हुए पार्क के बगल में रहने वाले एक परिवार ने हल्ला मचा दिया।
जागरण संवाददाता, काशीपुर : पंत पार्क से लाइट चुराकर ले जा रहे युवक लोगों के हल्ला मचाने पर लाइट छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम को सूचना दी। नगर निगम की टीम ने सामान को स्टोर में जमा कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुछ समय पहले जिला प्राधिकरण ने पंत पार्क का सुंदरीकरण किया था। इसके तहत वहां पर झूलों समेत लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था की थी। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पंत पार्क में लगी लाइटों को तोड़कर बोरे में भर लिया। इसके बाद वह जैसे ही जाने को तैयार हुए पार्क के बगल में रहने वाले एक परिवार ने हल्ला मचा दिया।
इसके बाद लोग मौके पर ही लाइट छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वहां रहने वाले लोगों ने मामले की सूचना नगर निगम को दी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सामान को कब्जे में ले लिया और निगम के स्टोर में रखवा दिया। नगर निगम के स्टोर कीपर जगदीश सैनी ने बताया कि कार्यालय बंद होने के चलते अभी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। अब इस मामले में सोमवार को पत्रांक संख्या डालकर पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।