दैनिक जीवन में विज्ञान का विशेष महत्व
संवाद सहयोगी, बाजपुर : विज्ञान दिवस पर विभिन्न स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान द
संवाद सहयोगी, बाजपुर : विज्ञान दिवस पर विभिन्न स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान दैनिक जीवन में अनुप्रयोग एवं विज्ञान शिक्षण के उद्देश्य को लेकर गोष्ठियां की गई। साथ ही अनेक स्थानों पर विषय से संदर्भित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
बुधवार को अजीम-प्रेमजी फाउंडेशन टीचर लर्निग सेंटर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद, उपखंड शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व इस प्रकार हो गया है कि हम लोग बिना वैज्ञानिक उपकरणों के अपने वास्तविक जीवन का निर्वहन भी नहीं कर पाते हैं। वर्तमान समय में संचार माध्यम हों या कोई भी आधुनिक सामान हो, उसमें विज्ञान का विशेष महत्व है। विज्ञान की खोज में कोई सीमा नहीं है। अनंतकाल तक लोग विज्ञान को प्रयोग के रूप में अपनाते रहे हैं। इस दौरान सीआरसी पंकज रस्तोगी, कमर इस्लाम, डॉ. विजय पांडेय, शिव पांडेय, सुधांशु, डॉ. उपाध्याय आदि ने भी अवगत कराया कि सीबी रमन की स्मृति में विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसके पीछे विद्यार्थी के जीवनकाल में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा का उदय करना है। इसी प्रकार यूपीएस बरहैनी में शिक्षा परिचर्चा एवं प्रयोग आधारित शिक्षा, नंदपुर नरकाटोपा प्राथमिक विद्यालय में मानव जीवन को परिलक्षित करते हुए बने मॉडल्स का प्रदर्शन, जीपीएस सुल्तानपुरपट्टी में विज्ञान के सरल प्रयोग पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अन्य स्कूलों में भी गोष्ठियां आयोजित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।